When is it visible on Earth and where did the aliens build 'airports - Part-3
इस समय देखें यह ग्रह-नक्षत्र : आजकल मृगशिरा या ओरायन नक्षत्र सूर्यास्त के बाद से ही पूर्व-दक्षिण क्षितिज में देखा जा सकता है। धीरे-धीरे ऊपर आकर दूसरे दिन भोर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में इसके एक-एक तारे ढलने लगते हैं। उनसे दोस्ती बढ़ानी है तो रात में अलग-अलग समय उठकर देखते चलो कि ये आकाश में कहां-कहां कैसे भ्रमण करते हैं।
एलियंस के एयरपोर्ट : इस तारामंडल के अनुसार ही धरती पर भारत, चीन, इजिप्ट, ग्रीस, मैक्सिको, उत्तर अमेरिका आदि जगहों पर शहर बने हैं और आश्चर्यजनक रूप से हैलीपैड और एयरपोर्ट भी। ऐसे हैलीपैड जिस पर शोध करते वक्त वैज्ञानिक हैरान रह गए कि आखिर इन्हें कौन-सी टेक्नोलॉजी से बनाया गया होगा, क्योंकि यह तो बस आज की आधुनिक टेक्नोलॉजी से ही संभव हो सकता है।
Be sure to read the fourth part of this story to know more.
अधिक जानने के लिए इस कहानी का चौथा भाग अवश्य पढ़ें।