Do you know how much gold is in the gold medals you get in the Olympics? | क्या आपको पता है ओलिंपिक में जो गोल्ड मेडल मिलते हैं, उनमें कितना सोना होता है?


जब भी ओलिंपिक गेम्स में मिलने वाले गोल्ड मेडल की बात होती है तो मन में सवाल आता है कि क्या खिलाड़ियों को मिलने वाला पदक सोने का होता है? तो आज जान लीजिए इसका सही जवाब क्या है. 

 

Whenever there is talk of gold medals received in the Olympic Games, the question that comes to the mind is whether the medals received by the players are of gold? So today know what is the correct answer for this.



क्या आपको पता है ओलिंपिक में जो गोल्ड मेडल मिलते हैं, उनमें कितना सोना होता है?

स्वर्ण पदक करीब 556 ग्राम का है, जबकि रजत पदक 550 ग्राम का होता है.

The gold medal weighs around 556 grams, while the silver medal weighs 550 grams.

टोक्यो ओलिंपिक का आगाज हो चुका है. कई खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपना दांव लगा रहे हैं. अभी तक भारत की झोली में सिर्फ एक ही मेडल ‘रजत पदक’ आया है. ओलिंपिक के दौरान सबसे ज्यादा जिक्र पदकों का ही होता है. कोई मेडल लिस्ट पर नज़र रखता है तो कई लोगों के दिमाग में मेडल को लेकर कई सवाल आते हैं. इसमें ज्यादा एक ही सवाल पूछा जाता है और वो आखिर स्वर्ण पदक पूरा सोने का बना होता है?

The Tokyo Olympics have begun. Indian players are placing their bets in many sports. Till now only one medal 'Silver Medal' has come in India's bag. During the Olympics, the highest mention is made of medals. If someone keeps an eye on the medal list, then many questions come in the mind of many people regarding the medal. In this, more than one question is asked and that gold medal is made entirely of gold after all?


 

हो सकता है आपके मन में भी कभी स्वर्ण पदक को लेकर सवाल आया होगा कि आखिर कितने वजन का होता है इसमें कितना सोना होता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि ओलिंपिक के दौरान मिलने वाले मेडल का वजन कितना होता है और इनमें सोना, चांदी आदि की कितनी मात्रा होती है. जानते हैं मेडल से जुड़ी कई खास बातें…हो सकता है आपके मन में भी कभी स्वर्ण पदक को लेकर सवाल आया होगा कि आखिर कितने वजन का होता है इसमें कितना सोना होता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि ओलिंपिक के दौरान मिलने वाले मेडल का वजन कितना होता है और इनमें सोना, चांदी आदि की कितनी मात्रा होती है. जानते हैं मेडल से जुड़ी कई खास बातें…

Maybe a question has come in your mind about the gold medal that after all, how much does it weigh, how much gold is there in it. In such a situation, today we tell you how much the medals received during the Olympics weigh and how much gold, silver etc. Know many special things related to the medal…

कितने ग्राम का होता है पदक? 

वैसे तो ओलिंपिक पदक 500 ग्राम के होते हैं, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक में सबसे ज्यादा वजन वाले मेडल हैं. इस बार स्वर्ण पदक करीब 556 ग्राम का है, जबकि रजत पदक 550 ग्राम का होता है और इसमें पूरा चांदी का बना होता है. वहीं, कांस्य पदक 450 ग्राम का है, जिसे 95 फीसदी कॉपर और 5 फीसदी जिंक मिलाकार बनाया जाता है. इन मेडल को कई चीजों को रिसाइकिल करके बनाया गया है और इसमें करीब 92 फीसदी शुद्ध चांदी है, क्योंकि इसे कांच, एक्सरे प्लेट्स आदि से बनाया गया है.

 How many grams is the medal?  

Although Olympic medals are of 500 grams, but the medals with the highest weight are in the Tokyo Olympics. This time the gold medal is about 556 grams, while the silver medal is 550 grams and is made entirely of silver. At the same time, the bronze medal is of 450 grams, which is made by mixing 95 percent copper and 5 percent zinc. These medals have been made by recycling many things and have about 92 percent pure silver, because it is made from glass, X-ray plates etc.

 क्या सही में सोने का होता है मेडल?  

ओलिंपिक में किसी एक खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल ही दिया जाता है. अगर सोने की बात करें तो ये मेडल पूरी तरह सोने का नहीं होता है. गोल्ड मेडल में सिर्फ सोने की परत होती है, जबकि ये चांदी का बना होता है. कहा जाता है कि इसमें सिर्फ 1 पर्सेंट से थोड़ा सा ज्यादा सोना होता है, वैसे इसमें 6 ग्राम सोना होता है. olympics डॉट कॉम के अनुसार, इसमें 6 ग्राम से थोड़ा सा ज्यादा सोना होता है. स्वर्ण पदक सबसे भारी होता है और इसमें 6 ग्राम सोने का वजन ही ज्यादा माना जाता है.

 Is it really a gold medal?  

Gold medal is given only for the best performance in any one sport in the Olympics. If we talk about gold, then this medal is not completely gold. Gold medal has only gold plate, whereas it is made of silver. It is said that it contains only a little more than 1% gold, although it contains 6 grams of gold. According to olympics.com, it contains a little more than 6 grams of gold. The gold medal is the heaviest and weighs only 6 grams of gold in it.

 कौन बनाता है मेडल?  

मेडल की डिजाइन की जिम्मेदारी मेजबान शहर की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की होती है और यह हर गेम में अलग हो सकती है. बता दें इस मेडल का एक केस भी होता है, जिसमें ये मेडल रखे जाते हैं. ये भी खास तरह से डिजाइन किए हुए होते हैं और मेडल के साथ एक रिबन भी खिलाड़ियों को दिया जाता है, जो इस बार खास जापानी तरीके से डिजाइन किया गया है.

Who makes the medal?  

The Organizing Committee of the host city is responsible for the design of the medal and may vary from game to game. Let us tell you that there is also a case of this medal, in which these medals are kept. These are also specially designed and a ribbon is also given to the players along with the medal, which this time has been designed in a special Japanese way.

 क्यों मेडल को काटते हैं खिलाड़ी? 

 इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ ओलिंपिक हिस्टोरियन के प्रेसिंडेंट रहे और किताब द कम्पलीट बुक ऑफ द ओलंपिक्स के लेकर डेविड वलेकीन्स्की ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सीएनएन को बताया था कि यह फोटो ग्राफर्स की वजह से है. उन्होंने बताया था, ‘मुझे लगता है कि खेल पत्रकार इसे आइकॉनिक तस्वीर की तरह देखते हैं, कुछ ऐसा जिसे वे बेच सकते हैं. खिलाड़ी शायद ही कभी खुद से ऐसा करते होंगे.’ऐसे में समझा जा सकता है यह सिर्फ फोटो क्लिक करवाने के लिए एक पोज है और मेडल को काटने के पीछे कोई अहम वजह नहीं होती है.

 Why do players cut medals?   

David Valeckinsky has given information about the book The Complete Book of the Olympics, who was the President of the International Society of Olympic Historians. He told CNN that it was because of the photographers. He had told, 'I think sports journalists see it as an iconic picture, something they can sell. Players will rarely do this by themselves. It can be understood that this is just a pose to get the photo clicked and there is no important reason behind cutting the medal.


 

Thank you for spending your valuable time on our blog.

हमारे ब्लॉग पर अपना कीमती समय बिताने के लिए धन्यवाद।

IQ Curator

Hi I am Tushar, I write about those topics which will take you to the places where you will feel a sense of relaxation and peace.

Post a Comment

Please do note enter any spam link in the comment box.
Every comment you made about what you felt by reading this blog was very important to us, for which we thank you very much.
From your comments, we get to know about our work, it becomes a source of inspiration for us to do another work.

Previous Post Next Post