Usain Bolt didn't even have money to buy shoes
वर्ष 2009 में बर्लिन में हुई विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने 100 M एवं 200 M की रेस में स्वयं का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर तथा 9.50 एवं 19.19 सेकण्ड्स का नया रिकॉर्ड बनाकर, विश्व को चौंका दिया।
In the 2009 World Athletics Championships held in Berlin, Usain Bolt surprised the world by breaking his own world record in the 100 M and 200 M races and setting a new record of 9.50 and 19.19 seconds.
दुनिया के सबसे तेज धावक के बचपन की कहानी, उसी की माँ की जुबानी- यह कहानी उस व्यक्ति की है, जो फर्श से अर्श तक पहुँचा है। कहानी उस व्यक्ति की, जो बचपन में खेलता था क्रिकेट, लेकिन आज धूम मचा रहा है एथलेटिक्स में और बन गया है दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला। आप उसे उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के नाम से जानते हैं, लेकिन मेरे लिए वह मेरा प्रिय बेटा ही है। मेरे पति वेलेस्ले गाँव में छोटी-सी दुकान चलाते हैं, इसलिए बचपन में उसैन को स्पोट्र्स शूज नहीं दिला पाए थे। स्कूल प्रबन्धन ने उसे ये जूते दिलाए, जिससे उसकी ट्रेनिंग ने रफ्तार पकड़ी। उसैन का जन्म जमैका के छोटे से गाँव ट्रेलॉनी पेरिश (शेरवुड कन्टेंट) में हुआ, जहाँ स्ट्रीट लाइट्स नहीं थी और पीने का पानी भी नहीं के बराबर था। जहाँ बजुर्ग आज भी गधे पर बैठकर इधर-उधर जाते हैं और लोगों को पीने के पानी के लिए सार्वजनिक नल के सामने घण्टों लाइन लगानी पड़ती है।
The childhood story of the world's fastest runner, told by his mother - this story is of a man who has reached from floor to floor. The story of a person who used to play cricket in childhood, but today he is making a splash in athletics and has become the world's fastest runner. You know him as Usain Bolt, but for me he is my dear son. My husband runs a small shop in Wellesley village, so he could not get Usain sports shoes as a child. The school management got him these shoes, due to which his training picked up pace. Usain was born in the small Jamaican village of Trelawney Parish (Sherwood Content), where there were no street lights and no drinking water. Where even today the elderly go here and there sitting on donkeys and people have to queue for hours in front of public taps for drinking water.
उसैन बचपन में हाइपर एक्टिव था। वो जब तीन सप्ताह का था, तो मैं उसे बिस्तर पर लिटाकर कमरे से बाहर चली गई। जब मैं कमरे में आई, तो देखा वो बिस्तर से गिर गया था, लेकिन उस पर चढ़ने की कोशिश में जुटा हुआ था। उसी समय मुझे लग गया था कि यह साधारण बच्चा नहीं है। उसका जन्म तय समय से डेढ़ सप्ताह बाद हुआ था। मुझे लगता है। उसकी रफ्तार सिर्फ उसी समय धीमी रही होगी। मेरे पिता ने सबसे पहले यह नोट किया कि इस बच्चे में कुछ खास बात है। उसके बाद से मैंने उसैन के खान-पान पर ध्यान देना शुरू किया। हमने उसैन का एडमिशन विलियम निब स्कूल में कराया था। वहाँ की प्रिन्सिपल लोन थोप ने कुछ दिन बाद हमें बताया कि हमारा बेटा खेलों में बहुत अच्छा है, इसलिए उसकी ट्रेनिंग का ध्यान भी स्कूल ही रखेगा। बीजिंग में जब उसैन चैम्पियन बना, तो थोपें की खुशी देखने लायक थी। बीजिंग ओलम्पिक में रिकॉर्ड बनने के बाद, उस सफलता के बाद गाँव पर खूब पैसा बरसा। - माँ (जेनिफर बोल्ट)
Usain was hyper active in childhood. When he was three weeks old, I put him on the bed and left the room. When I came into the room, I saw that he had fallen from the bed, but was trying to climb on it. At the same time I realized that this is not an ordinary child. He was born one and a half weeks after the scheduled time. I feel. His speed must have been slow only at that time. My father was the first to note that there was something special about this child. After that I started paying attention to Usain's food and drink. We got Usain admitted to William Nibb School. The principal Lon Thop told us a few days later that our son is very good at sports, so the school will also take care of his training. When Usain became the champion in Beijing, the happiness of the imposition was worth seeing. After that success, a record at the Beijing Olympics, rained heavily on the village. - Mother (Jennifer Bolt)